5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक धनबाद शहर में रहेगा वन वे 

धनबाद : दुर्गा पूजा 2019 के अवसर पर धनबाद जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था की जाएगी.

वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था बिरसा चोक होते हुए जेपी चौक (बैंक मोड़), धनसार चौक, जोड़ाफाटक होते हुए हावड़ा मोटर तथा बरमसिया, वाहनों का परिचालन होगा. इसने चार पहिया वाहनों का अपराहन 3:00 बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक परिचालन बंद रहेगा.

झरिया की तरफ से आने वाले बड़े वाहन नई दिल्ली गेट से मटकुरिया चेक पोस्ट, केन्दुआडीह, करकेंद, तेतुलमारी, शक्ति चौक, झारखंड मोड़, बिनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़ होते हुए बस स्टैंड तक जाएंगे.

बोकारो से आने वाली बस महुदा मोड़ होते हुए कतरास कॉलेज, शक्ति चौक, झारखंड मोड़, बिनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़ होते हुए बस स्टैंड जाएगी.

धनबाद बस स्टैंड से गोविंदपुर और निरसा की ओर जाने वाले वाहन हिरक प्वाइंट, हिरक रोड, गोल बिल्डिंग, भुईफोड़ होते हुए गोविंदपुर एवं निरसा की तरफ जाएंगे.

झारखंड मैदान, बरमसिया रोड जाने के लिए डीआरएम चौक, रेलवे मस्जिद रोड, रेलवे एसपी आवास, रेलवे पुलिस लाइन होते हुए दायीं ओर बजरंग बली मंदिर होते हुए पंपू तालाब, शनी मंदिर एवं झारखंड मैदान से बरमसिया जाएंगे.

डीएवी ग्राउंड (पुराना बाजार), तेतुलतल्ला के लिए बिरसा चौक से दाहिने जेपी चौक, धनसार चौक से बाएं, जोड़ाफाटक होते हुए, हावड़ा मोटर, टेलिफोन एक्सचेंज या मनईटांड़ बरमसिया की ओर जाएंगे.

स्टील गेट पूजा पंडाल के लिए कोला कुसुमा मोड़ से सरायढेला किसी भी वाहन का आवागमन वर्जित रहेगा.