झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम व मजदूर नेता राजेंद्र सिंह वेंटीलेटर पर, दिल्ली ले जाने की तैयारी

रांची/धनबाद:  बेरमो के विधायक, झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री, इंटक के राष्ट्रीय महासचिव व कांग्रेस के कद्दावर नेता की तबीयत बिगड़ गयी है.  

राकोमसं के राष्ट्रीय महामंत्री ए के झा ने बताया कि बेरमो विधायक राजेंद्र सिंह की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची से बाहर ले जाने की तैयारी शुरू हो गई है. फिलहाल राजधानी रांची के ऑर्किड अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है. अब उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली (Delhi) ले जाने की तैयारी है. दोपहर में उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा. इसके लिए तैयारी की जा रही है. फेफड़े में फंगल इन्फेक्शन की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह पिछले 10 दिनों से बीमार चल रहे हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उनकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली ले जाने की सलाह दी है. इसके बाद पूर्व मंत्री को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है.