भारतीय स्टेट बैंक में मनाया गया स्थापना दिवस

धनबाद: गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस मनाया गया. धनबाद स्थित सभी शाखाओं में स्थापना दिवस के मौके पर बैंक दिवस की मनाया गया. इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के धनबाद अंचल के उप महाप्रबंधक सोहन कुमार एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक नवीन कुमार ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.  

इस क्रम में बैंक के शीर्ष प्रबंधन की ओर से उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री असीम विक्रांत मिंज, CSIR-CIMFR के निदेशक डॉ प्रदीप कुमार एवं IIT ISM धनबाद के निदेशक प्रोफेसर राजीव शेखर, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह एवं एक पौधा दे कर सम्मानित किया गया.

भारतीय स्टेट बैंक के धनबाद के आंचलिक प्रबन्धक सोहन कुमार एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री नवीन कुमार, सहायक महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार सिंह, SME शाखा के सहायक महाप्रबंधक श्री चमन कुमार ने बैंक के महत्वपूर्ण SME ग्राहकों को बैंक की ओर से स्मृति चिन्ह एवं एक पौधा सम्मान स्वरूप भेंट किया.

इस अवसर पर बैंक की ओर से मुख्य प्रबन्धक (ऋण) श्री संदीप सिंह, मुख्य प्रबन्धक (विक्रय) शिशिर कुमार, हिरापुर शाखा के मुख्य प्रबन्धक महेश कुमार सिंह एवं आईएसएम कैम्पस शाखा के मुख्य प्रबन्धक मोनू कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

बैंक दिवस के अवसर पर धनबाद क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन आने वाले सभी शाखाओं को सजाया गया एवं सभी शाखाओं के द्वारा अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.