हंगामे के बीच रखी विकास की विकास की नींव

बोकारो- सूबे की रघुवर सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर पूरे सूबे में अरबों रुपये के विकास की नींव रख रहे थे. इसी कड़ी में बोकारो जिले के पेटरवार में लगभग 6 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया जाना था. कार्यक्रम स्थल पर विधायक और सांसद गुट के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी लगना लाज़मी है.

कार्यक्रम स्थल पर जब गोमिया विधायक बबीता देवी पहुंची तो सांसद गुट के कार्यकर्ताओं ने पार्टी और सांसद प्रतिनिधि डॉ. लम्बोदर महतो के पक्ष में नारेबाजी करना शुरू कर दिये.

विधायक पक्ष के कार्यकर्ताओं ने जब इसका विरोध किया तो हंगामा शुरू हो गया. विधायक पक्ष के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रोटोकॉल के अनुसार सरकारी कार्यक्रम में पार्टी और व्यक्ति विशेष नारेबाजी करना गलत है. विकास की जो नींव डाली जा रही है विधायक के अनुशंसा पर. इस विकास की नींव का श्रेय लेना चाहता है.

इस प्रकरण पर जब सांसद प्रतिनिधि डॉ. लम्बोदर महतो से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अतिउत्साह में ये किये हैं इसे तूल देना गलत है. वहीं इस प्रकरण में गोमिया विधायक बबीता देवी ने आरोप लगाया है कि पार्टी विशेष के लोग हर कार्यक्रम में दबंगई दिखाते हैं जो गलत है प्रोटोकॉल के अनुसार राज्य सरकार के कार्यक्रम में पहला हक विधायक का बनता न कि सांसद का.