नि:शुल्क दो दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन, सिखाया गया आत्मरक्षा का गुर 

धनबाद / कोलकाता : इंटरनेशनल टाइगर फूल कांटेक्ट कराटे फेडरेशन की ओर से कोलकाता मे निशुल्क दो दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजक शिहान शाहिदुल इस्लाम थे. शिविर मै लगभग 500 लड़के और लड़कियों हिस्सा लिया और आत्मरक्षा का गुण सीखे.

तकनिकी निर्देशक किशन राम ने बताया प्रशिक्षण के दौरान खुद की सुरक्षा करना सिखाया जाता है. कुछ हफ्तों में प्रशिक्षण लेने के बाद लड़के लड़कियों का आत्म विश्वास बढ़ता है और वह घर से बाहर निकलकर खुद को सुरक्षित महसूस करते है. ट्रेनिंग लडकियों के लिए मायने रखता है, आज के परिवेश को देखते हुए यदि कोई मनचला उनसे छेड़छाड़ का प्रयास करता है तो वह उसका आसानी से विरोध कर सकती हैं. लड़कियां अच्छी खासी कदकाठी वाले लड़के को सबक सिखा सकती हैं.

इंडिया अध्यक्ष शिहान विवेक कुमार  ने बताया प्रत्येक लड़की को आत्मरक्षा के गुर सीखने चाहिए. लड़कियों के साथ आए दिन छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहते हैं. मार्शल आर्ट सीखने वाली लड़कियों को अपनी सुरक्षा के लिए किसी के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा.

शिविर को सफल बनाने में इंडिया वाईस चेयरमैन शिहान शाहिदुल इस्लाम, सेंसेई मो. रुस्तम,  सेंसेई नाहीद परवीण, सेंसेई नफीसा नईम, शिहान संतोष कुमार संस्थापक सह अध्यक्ष का योगदान रहा.