JBCCI की बैठक में 19 प्रतिशत MGB पर सहमति मिलने पर महामंत्री सिद्धार्थ गाैतम उर्फ मनीष सिंह का हुआ अभिनंदन

झरिया:कोलकाता में हुई जेबीसीसीआइ की बैठक में 19 प्रतिशत एमजीबी देने पर सहमति मिलने के बाद 7 जनवरी शनिवार को झरिया कतरास मोड़ स्थित जनता मजदूर संघ कुंती गुट कार्यालय में  अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. जनता मजदूर संघ कुंती गुट के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह को समारोह में फूल माला व गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया गया. इस दौरान जनता मजदूर संघ कुंती गुट के सदस्यों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. 19 प्रतिशत एमजीबी  मिलने से कोयला मजदूरों के चेहरे खिल उठे हैं, मजदूर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे थे. जेबीसीसीआइ (ज्वाइंट बाइपर्टाइट कंसल्टेटिव कमेटी ऑन कोल इंडस्ट्री ऑफ इंडिया) सदस्य व जनता मजदूर संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने अपने यूनियन के साथ-साथ अन्य यूनियन के नेताओं पर सीधे सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कहीं न कहीं चूक हुई है जिसके कारण कोयला मजदूरों को एमजीबी कम मिला है. उन्‍होंने आगे कहा कि यूनियन ने क्यों हथियार डाल दिए यह समझ से परे है, जबकि संयुक्त बैठक में 20 प्रतिशत एमजीबी से कम पर बात नहीं मानने की बात तय हुई थी. प्रबंधन तो 15 से 17 एमजीबी को लेकर अपनी रणनीति तय कर रखी थी. तीन प्रतिशत एमजीबी बढ़ाने में हम सफल नहीं हो पाए. उन्‍होंने यह भी कहा कि यूनियन को मजदूरों के बीच जाना चाहिए था. लेकिन क्यों समझौते को लेकर अन्य यूनियन के सदस्य जल्दबाजी कर रहे थे ये समझ से परे है. अगर अन्य यूनियन के नेताओ थोड़ी सी ओर लड़ाई लड़ते या अपने समझौते पर आड़े रहते तो शायद 23 प्रतिशत एमजीबी पर सहमति बन जाती. इससे पहले महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने स्व सूर्यदेव सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अभिनंदन समारोह का मंच संचालन रंजय सिंह ने किया. मौके पर संजीत सिंह, राजन कुमार, अखिलेश सिंह, छोटे सिंह सहित यूनियन के नेता मौजूद थे.