ढुलू पर केस करने वाली कांग्रेस नेत्री के पति पर लगे आरोप पर हेमंत ने लिया संज्ञान, धनबाद पुलिस को जांच का निर्देश

कतरास: बाघमारा विधायक ढुलू महतो पर यौन शोषण का केस दर्ज कराने वाली कांग्रेस नेत्री कमला कुमारी के पति राजीव कुमार पर उसी तरह का आरोप बीते दिनों अंगारपथरा की महिला ने जड़कर कतरास थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले का संज्ञान झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया है. उन्होंने धनबाद पुलिस को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर सूचित करने को कहा है.  

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेत्री कमला कुमारी के साथ रहने वाली अंगारपथरा की रहने वाली एक गैरेज मिस्त्री की लड़की ने बीते चार मार्च को महिला नेत्री के पति राजीव कुमार के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए कतरास थाने में शिकायत की थी. शिकायत में लड़की ने कहा है कि वर्ष 2017 से वह कमला और उसके पति राजीव को जानती है. कमला के साथ रहने पर कभी-कभी उसके घर पर रात में रुक जाती थी. इसी दौरान महिला नेत्री के सहयोग से उसके पति ने नहाते हुए अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद धमकी देते हुए राजीव कुमार उसके साथ यौन शोषण करता रहा.  

    गौरतलब है कि कमला कुमारी के केस में विधायक ढुलू महतो की अग्रिम जमानत याचिका कल ही खारिज हुई है.