हेमकुंड गैस एजेंसी का सिंदरी विधायक के द्वारा उद्घाटन .

सिंदरी १३ नवंबर (सतीश चन्द्र मिश्रा ) : बैद्यनाथ गैस एजेंसी के माध्यम से हेम कुंड रसोई गैस का हिरकरोड मनोहरटांड़ में विधायक सिंदरी इंद्रजीत महतो के करकमलों से उदघाटन कर एक आमसभा किया गया. पहला ग्राहक जितेन्द्र महतो को गैस खाता प्रदान किये. सभी सिंदरी वासियों को दीपावली छठ का बधाई शुभकामनाएं दीये. जिसका संचालन गैस एजेंसी के मालिक बैधनाथ महतो ने किया. सम्बोधित करते हुये विधायक इंद्रजीत महतो ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता को 6 वर्ष के कार्यकाल में घर घर गरीब परिवार को उज्वला योजना के तहत रसोई गैस मुफ्त में गैस सिलेंडर एवं चूल्हा देकर  एवं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया है. मनोहरटांड़ में हेमकुंड गैस का एजेंसी खुलने से  आम लोगों को ग्रामीण शहरी सभी को गैस के किल्लत से निजात मिलेगा. विधायक ने कहा मैं एक सेवक की तरह आपके सेवा में रहूंगा. हिरकरोड को बलियांपुर से जोडने केलिये प्रयासरत हूं. भाजपा जिला प्रबुद्ध प्रकोष्ट के संयोजक दिनेश सिंह,मनोज मिश्रा, अरविंद खत्री,प्रमुख सिंह,राकेश तिवारी,गणेश चन्द्र महतो,रंजना शर्मा,अंकुश राय,अधिवक्ता रमेश महतोसुधीर महतो,क्रांति महतो इत्यादि थे.