प्रधानमंत्री आवास योजना के 40 लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश

बोकारो : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बोकारो के पेटरवार प्रखंड में बने घरों में गृह प्रवेश कराया जा रहा है. मंगलवार को पेटरवार प्रखंड स्थित बहुउद्देश्यीय भवन में गृह प्रवेश सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमे प्रखंड के 40 लाभुकों को घर की चाबी सौंपी गई साथ ही सजना के पौधे लगाने की भी अपील की.

बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल ने कहा कि लोगों के जीवन स्तर सुधारने में जुटी है सरकार वर्तमान में  केंद्र और राज्य सरकार लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में लगी हुई है. प्रत्येक व्यक्ति का जीवन स्तर सुधरेगा, तभी न्यू इंडिया का निर्माण होगा. उन्होंने लोगों से कहा कि वह बिजली कनेक्शन, पानी कनेक्शन और रसोई गैस कनेक्शन का भी लाभ उठाएं क्योंकि सरकार सभी लाभुकों को एक साथ यह सुविधा उपलब्ध करा रही है, ताकि वह अपने घर को नए तरीके से संवार सकें.

मौके पर प्रखंड प्रमुख सीमा देवी, बीडीओ इंदर कुमार, जिप सदस्या मंजू जैन, मुखिया संघ के अध्यक्ष फुलेश्वरी देवी, सदमा मुखिया पंकज सिन्हा, बुंडू मुखिया अजय सिंह, पेटरवार मुखिया उषा प्रभात, शान्तिलाल जैन, संटू सिंह,सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.