अवैध कटिंग टायर लोड वाहन को बाघमारा पुलिस ने किया जब्त

धनबाद:  बाघमारा क्षेत्र के खानूडीह बस्ती स्थित तालाब के समीप जंगल में स्थानीय ग्रामीणों ने पुराना टायर कटिंग लोड एक पिककप भेन एवं छह पीस होलपेक का पुराना टायर जंगल में देखकर तत्काल बाघमारा पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिककप भेन को जब्त कर थाना ले आई. इधर भेन चालक पुलिस के आने के पहले मौके से फरार हो गया. इधर पुलिस जब्त वाहन मालिक सहित अन्य अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया तैयारी कर रही है. इस संबंध में पुलिस द्वारा ब्लॉक दो प्रबंधन को सूचित कर शिकायत देने व जंगल से बरामद टायर लाने की बात कही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा जब्त किया गया, टायर मौके पर ही पड़ा हुआ था. बताया जाता है कि इन दिनों लोहा तस्करों द्वारा कोलियरी क्षेत्र से लौह सामाग्री के साथ होलपेक गाड़ी का टायर चोरी कर यहीं कटिंग कर गाड़ी के द्वारा बहार ले जाया जाता है. कहा जा रहा है कि स्क्रेप का काम करने वाले इस जगह को सुनसान देखकर चोरी कर लाए गए टायर का कटिंग करते हैं. आसपास रहने वाले ग्रामीणों के अनुसार टायर बीसीसीएल प्रबंधन का है. इतने बड़े टायर को चोरों द्वारा बगल के कोलियरी से चोरी कर बगैर सीआईएसएफ व प्रबंधन की जानकारी से किस प्रकार यहां तक पहुंच गई, जो जांच का विषय है. इस मामले को रफा दफा करने के लिए देर शाम तक तस्करों के गुर्गे थाना के इर्द गिर्द मंडराते देखे गए. इस संबंध में बाघमारा थानेदार सूबेदार कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कटे टायर समेत वाहन को जब्त कर थाना ले आई है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल के बाद इस धंधे में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.