एगारकुण्ड में बंदूक के बल पर दबंग जमीन माफियाओं ने बेबसों के जमीन पर किया कब्जा, भुक्तभोगी लगा रहे है मदद की गुहार

निरसा(बंटी झा) : इनदिनों झारखंड के धनबाद जिले में ज़मीन माफियाओं के कहर जारी है. आये दिन जाली कागज़ात पेपर से कमजोर बेबस लोग का ज़मीन डरा धमका कर अवैध कब्जा कर लिया जा रहा है. तो कही सरकारी जमीम को ही हड़प लिया जा रहा है. ऐसा ही मामला एगारकुण्ड निवासी तुलसी दास ने दर्जनों लोगो के ख़िलाफ़ गल्फरबाड़ी ओपी में अपने ज़मीन को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराने का शिकायत किया है.



इस संबंध में भुक्तभोगी तुलसीदास ने बताया कि एगारकुण्ड गलफरबाड़ी समीप स्थित 237 खाता नंबर जिसमे पुराना खाता नंबर 71, 72 और नया खाता 46 में स्थित जमीन को जमीन माफियाओं द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है. जिसे मुक्त कराने के लिए दर दर का ठोकर खा रहा हूं. जमीम माफियाओं को कब्जा किया हुआ ज़मीन को छोड़ने की बात कहने पर बंदूक दिखा कर जान मारने की धमकी देता है. जिसको लेकर आये दिन डर बना रहता है. अपने जमीन को माफियों से मुक्त कराने को लेकर पुलिस विभाग से लेकर अधिकारियों तक का चक्कर लगा रहा हूं. आज महीनों से दबंग माफिया लोगों के द्वारा मेरे जमीन को अवैध तरीका से कब्जा कर खरीद विक्री का काम किया जा रहा है. जान मारने की धमकी मिलने के कारण मेरा पूरा परिवार डरा सहमा है. गल्फरबाड़ी पुलिस व अंचलाधिकारी से मदद का गुहार लगाया गया है. तथा दबंगो से जमीन को मुक्त करने और माफियाओं के ऊपर कड़ी कार्यवाही का मांग किया गया है. प्रशाशन द्वारा मेरे जमीन को दबंग भू माफियाओं से मुक्त नही कराया गया तो मैं पूरे परिवार के साथ धनबाद उपायुक्त कार्यालय के समीप आत्मदाह कर लूंगा.