अपनी बात कार्यक्रम में एग्यारकुण्ड की रूपा ने की जलसहिया मामले की शिकायत

रिपोर्ट- बंटी झा 

एग्यारकुण्ड :  शनिवार को उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने अपनी बात कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुना. एक घंटे के कार्यक्रम में लगभग 24 लोगों ने उप विकास आयुक्त को फोन पर अपनी समस्या सुनाई. कुछ समस्याओं पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि वे स्वयं क्षेत्र का निरीक्षण कर समस्या का समाधान करेंगे. वही अपनी बात कार्यक्रम में एग्यारकुण्ड प्रखंड के दक्षिण पंचायत निवासी रूपा देवी ने अपनी बात कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त को जल सहिया पद से जबरन हटाने एवं ग्रामसभा कर पारदर्शी तरीके से जल सहिया का चयन नहीं करने को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल मैथन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करने की बात कही.   अपनी बात कार्यक्रम में रूपा देवी ने पंचायत के मुखिया द्वारा जल सहिया का चयन ग्राम सभा कर पारदर्शी तरीके से नहीं करने और रूपा देवी को जल सहिया पद से जबरन हटाने की बात उप विकास आयुक्त से कहीं. वही श्री रंजन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जाँच कर उचित कार्यवाही करने का आस्वाशन दिया.   आपको बता दे कि अपनी बात पर 178 बार कॉल लगाने के बाद रूपा देवी का सुबह 11:56 मिनट में उप विकास आयुक्त से बात हुई. जिसके बाद रूपा देवी के आँखों मे उम्मीद की किरण जगी.   जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 से एग्यारकुण्ड प्रखंड अंतर्गत एग्यारकुण्ड दक्षिण पंचायत निवासी रूपा देवी को जल सहिया के पद से हटा दिया गया था जिसको लेकर 2017 से रूपा देवी ने मुखिया, पीएचडी मैथन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, धनबाद उपायक्त को इसकी लिखित शिकायत कई बार की गई. जिनके बाद उपायुक्त ने कार्यवाही के आदेश भी दिए लेकिन अब तक इस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई मामला वर्ष 2017 की है जिसको लेकर रूपा देवी उचित कार्रवाई एवं न्याय के लिए अधिकारियों की चक्कर खा रही है.