11 सूत्री मांगों के समर्थन में रायूकोपार्टी 16 को एमपीएल गेट पर धरना प्रदर्शन करेगी - उमेश

निरसा (बी के सिंह) : जनहित को दरकिनार कर एमपीएल प्रबन्धन मनमानी पर उतर आई है. स्थानीय जनता को हो रही परेशानी, छाई ट्रांपोर्टिंग से हो रहे विशाक्त प्रदूषण, पानी का  छिड़काव न होने से  असाध्य रोगों मसलन टीवी,गलकण्ठ, कैंसर, सांस लेने जैसे गम्भीर बीमारियों से  ग्रषित हो रहे हैं  बचाव के प्रति एमपीएल  प्रबन्धन उदासीन रवैये अपनाये हुये है, जिसका खामियाजा जनता भोगने पर मजबूर है. उक्त आरोप राष्ट्रवादी

युवा कोंग्रेस के प्रधान महासचिव उमेश गोस्वामी ने लगाया है.


उमेश गोस्वामी ने औपचारिक बातचीत में कहा कि उक्त आरोपों

सहित स्थानीय बेरोजगारों,विस्थापितों सहित 11 सूत्री मांगों के संदर्भ में एमपीएल प्रबन्धन से वार्ता करने के लिये पत्र प्रेषित किया था जिसे तानाशाह प्रबन्धन ने ठंढे बक्से में डाल दिया है.

उन्होंने कहा कि एमपीएल प्रबन्धन मनमानी पर उतर आई है,अपने मनमाने ठंग से सिर्फ कम्पनी हितों के बारे में सोचती है,जनता मर रही है तो अपने बला से.   


उन्होंने कहा कि एमपीएल प्रबन्धन के कथित रवैये के विरोध में

16 फरवरी को एमपीएल के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है जिसकी सूचना एमपीएल के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को दे दी गई है साथ ही उसकी छाया प्रति उपायुक्त, एसडीएम,सम्बंधित थाना प्रभारियों को प्रेषित किया गया है.