उड़ान हौसलों की ओर से सिलाई एवं मेहन्दी प्रशिक्षण केन्द्र का उदघाटन

धनबाद : संस्था उड़ान हौसलों की ओर से आईएसएल परिसर कतरास मोड़ में बेटियों, महिलाओ की सशक्तिकरण को बल देते हुए सिलाई एवं मेहन्दी प्रशिक्षण केन्द्र का उदघाटन हुआ, केंद्र में बेटियां, महिलाओ को सिलाई एवं मेहन्दी का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी साधना देवरालिया मौजूद थी. शॉल व पौधा देकर मुख्य अतिथि का तथा पौधे देकर सिलाई व मेहन्दी की प्रशिक्षिका मोनिका कुमारी व प्रियंका केशरी का स्वागत किया गया. अतिथि व संस्था अध्यक्ष शालिनी खन्ना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की.

मुख्य अतिथि देवरालिया  ने कहा, संस्था का कार्य बेहद सराहनीय है. संस्था महिलाओं, बेटियों के सशक्तिकरण को लेकर काफी सक्रिय है. ऐसे नेक कार्य के लिए मै यथासंभव हमेशा सहयोग करूँगी. संस्था अध्यक्ष शालिनी खन्ना ने कहा कि हमारी संस्था का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि बेटियों की खूबियों को उभारकर उन्हें स्वावलम्बी बनायें. खुद के पैरों पर खड़ा होकर बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा.

कार्यक्रम का मंच संचालन साधना सूद ने किया व धन्यवाद ज्ञापन रीता बंसल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने मे पिंकी गुप्ता, विभा अग्रवाल, डॉली गुप्ता, सुषमा प्रसाद, पिंकी साहू, मनीष गुप्ता, दीपक साह, विवेक अग्रवाल, कुणाल कुमार, बिनोद बंसल, रवि गुप्ता तथा डॉली झुनझुनवाला का योगदान रहा.