जामाडोबा जल संयंत्र केन्द्र के कर्मी ने की आत्महत्या

झरिया: जामाडोबा जल संयंत्र केन्द्र के कर्मी सह पेटिया बस्ती निवासी सुरेन्द्र महतो का 26 वर्षीय पुत्र बीरबल महतो ने शनिवार की रात रस्सी के सहारे अपने कमरे में झूल कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसकी सूचना रविवार को भागा बांध ओपी को दिया.

पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिता सुरेन्द्र का कहना है कि पुत्र बीरबल कुछ दिन पूर्व से मानसिक रोग से ग्रस्त था जिसका इलाज राँची से चल रहा था.

शनिवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था सुबह देखा कि अंदर से घर का दरवाजा बंद था. हमे लगा कि पुत्र अभी तक सोया हुआ है. घर का दरवाजा खटखटाया गया लेकिन अंदर से कुछ आवाज नही आई.

उसके बाद किसी प्रकार से घर के दरवाजा को खोला गया तो देखा कि पुत्र रस्सी के सहारे झूल कर आत्महत्या कर लिया है. बीरबल की पत्नी आरती देवी एवं एक वर्ष का पुत्र सोनू का रो रो कर बुरा हाल है. घटना के वक्त पत्नी अपनी मैके ललमटिया महुदा में थी. घटना की खबर पाकर वो भी पटिया  पहुँच गई है.