जामाडोबा में झमाडा का पाईप क्षतिग्रस्त, झरिया में जलापूर्ति रही ठप

धनबाद: जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र में जेएमसी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के क्रम में झमाडा का 30 इंच का पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. जिससे झरिया एवम आस पास के क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप हो गई है. हालांकि पाइप मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है, गुरुवारर की सुबह तक जलापूर्ति की जायेगी.

झमाडा जल संयंत्र केंद्र के कर्मियों ने बताया कि जेएमसी कंपनी द्वारा नया फिल्टर प्लांट बिठाया जा रहा हैं. जिसको लेकर प्लांट में पाइप लाइन बिछाने के लिए मिट्टी की खुदाई जेसीबी मशीन से किया जा रही थी. तभी जमीन के नीचे स्थित पाइप लाइन छतिग्रस्त हो गया है. घटना बुधवार की शाम 5 बजे की हैं. पाइप लाइन की मरम्मत कार्य रात 11 बजे तक काम पूरा कर लिया जायेगा. झमाडा के कनीय अभियंता आशुतोष राणा ने बताया कि जेएमसी द्वारा पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. जिसकी मरम्मत कार्य पूरा कर जलापूर्ति की जायेगी.