झरिया- जोड़ियां नदी से महिला का शव सन्देहास्पद हालात में बरामद

झरिया: झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला शमशान के पिछे जोड़िया नदी मे संदेहास्पद स्थिति मे एक महिला का अर्धनग्न हालत में शव बरामद किया गया. मौके पर नदी किनारे महिला का साड़ी भी पसरा हुआ मिला हैं. स्थानीय लोगों ने झरिया पुलिस को घटना दी सूचना दी. मौके पर पहुच झरिया पुलिस छानबीन में जुट गयी हैं.

स्थानीय लोगो के अनुसार महिला मांझी बस्ती की रहने वाली है. महिला को मिर्गी की बीमारी थी, नहाने के दौरान मिर्गी आया और पानी में डूबा रहने के कारण मौत हो गयी. इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.