झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 25 लाख का चेक

धनबाद : झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (जिटा) ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव के रोकथाम एवं उपचार के लिए राज्य सरकार को सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से 25 लाख रुपए की सहयोग राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में चेक द्वारा प्रदान की.

झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष अमितेश सहाय, महासचिव राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल तथा सदस्य गोपाल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 लाख का चेक उपायुक्त अमित कुमार को सौंपा.

जिटा के महासचिव ने बताया कि कोविड-19 के फैलाव के रोकथाम एवं उपचार के लिए एसोसिएशन के तमाम सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया है. कोविड-19 के विरुद्ध जारी युद्ध को मिशन के रूप में लेना है और उसे हराना है.