झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज उम्मीदवारों का धनबाद भ्रमण देवघर में होगा 14 से 17 तक चुनाव

धनबाद. झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन पंचम महाधिवेशन चुनाव में खड़े उमीदवारों ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. बता दें कि एसोसिएशन का चुनाव 14 से 17 दिसंबर तक देवघर पुलिस केंद्र में होना है. चुनाव प्रचार को लेकर राज्य भ्रमण पर निकले प्रदेश अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राकेश कुमार पाण्डेय एवं महामंत्री पद के उम्मीदवार रमेश उरांव तथा उनकी पूरी टीम गुरुवार को धनबाद पहुँचे. यहाँ धनबाद पुलिस केंद्र, रेल धनबाद एवं जैप 3 वाहनी में भ्रमण कर पूरे राज्य में पुलिसकर्मियों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों का प्रचार प्रसार एवं आने वाले समय में पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधा दिलाने हेतु सारी बातों से पुलिस कर्मियों को अवगत कराया. राकेश पाण्डेय ने अपने टीम के तरफ से कहा की सभी जिले में एसीपी एमएसीपी के प्रशिक्षण की व्यवस्था कराना है ताकि ससमय एसीपी एमएसीपी का लाभ पुलिसकर्मियों को मिल सके. सरकार प्राधिकार के द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था इतनी जटिल है जिसके कारण हमारे लोग रिटायर कर जाते हैं और उन्हें पद सोपान का लाभ नहीं मिल पाता है. सातवां वेतनमान लागू है परंतु पुलिसकर्मी भाइयों को उसके भत्ते के लाभ से सरकार और प्राधिकार वंचित रखे हुए है. टीम की पहली प्राथमिकता अपने साथी कर्मियों को सभी भत्ते केंद्र सरकार के अनुरूप दिलाना है जो पुलिसकर्मी साथी 2004 के बाद बहाल हुए हैं और पेंशन सुविधा से वंचित हैं. उन्हें पुरानी पेंशन योजना बहाल कराने के लिए सरकार पर प्राधिकार से मांग की जाएगी. इसके लिए हर संभव किये जायेंगे. आईपीएस पदाधिकारी की तरह सिपाही और हवलदार के बच्चों को शिक्षा कोष का पैसा वेतन मद से निकासी कराने एवं स्वास्थ के क्षेत्र में इलाज हेतु बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए इंश्योरेंस का लाभ दिलाएंगे. अवकाश में सरकार के द्वारा 30 दिनो का अतिरिक्त वेतन देने के एवज में काट लिया गया है उसे पूर्व की तरह बहाल कराते हुए 45 दिनों का अतिरिक्त वेतन दिलाने का काम जीतने के बाद कराएंगे. जिला मे पुलिसकर्मियों के रहने के लिए भवन का निर्माण नहीं हुआ है उसे जल्द से जल्द भवन निर्माण कराने के लिए सरकार प्राधिकार से बात किया जाएगा. मूसहरी कमेटी के रिपोर्ट आने के बावजूद भी अभी तक पुलिस कर्मियों को 8 घंटे ड्यूटी करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है. हमारे जवान 16 घंटे और 18 घंटे ड्यूटी दे रहे हैं. उस दिशा में पूरे दमखम के साथ सरकार और प्राधिकार को अपनी बातों से अवगत कराते हुए जवानो को 8 घंटे से अधिक डियूटी ना लिया जाए इस दिशा में कार्य किया जाएगा. करोना काल में पुलिसकर्मियों के भोज भत्ते के निकासी पर लगाये गये रोक को जल्द से जल्द चालू कर भोज भत्ते टीए की निकासी कराएंगे. उन्होंने कहा राज्य भ्रमण के बाद टीम 13 दिसंबर को देवघर पुलिस केंद्र में पंचम अधिवेशन में शामिल हो कर नामांकन और मतदान की प्रक्रिया में भाग लेंगे.