अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला समिति एवं महिला प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक

सिंदरी:- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला समिति एवं महिला प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक सिंदरी में श्री चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में हुई. बैठक में धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चित्रांश एवं चित्रांशीयो ने बढ चढकर भाग लिया.

बैठक में समिति के अध्यक्ष डीएन प्रसाद एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद लाला ने सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने पर बल दिया. समिति के महामंत्री रवि कांत प्रसाद ने समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए नारी शक्ति एवं युवा शक्ति को जागरूक होने पर बल देते हुए कहा कि गुंजन सक्सेना नारी शक्ति मे देश के लिए प्रेरणाश्रोत बनी है. समाज को उन पर गर्व है.  

जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा रीता लाला, डॉ नीरा प्रसाद एवं डॉ नीतू सिन्हा ने समाज उत्थान में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी पर बल दिया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सह पर्यवेक्षक प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा चित्रांशी रमा सिन्हा रही.  

कार्यक्रम का संचालन समिति के उपाध्यक्ष डॉ सरोज कुमार सिन्हा एवं चित्रांशी सिमरन श्रीवास्तव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन चित्रांशी  माला सिन्हा ने किया.  

मौके पर रितु लाला कर्ण,  वरिष्ठ पत्रकार चित्रांश किशोर कुमार, सुमन कुमार, प्रमोद प्रसाद लाला, अरविंद कुमार सिन्हा, डी सी चौधरी, राहुल श्रीवास्तव, डॉ रंजन कुमार, अभिषेक गुंजन, राजु कुमार श्रीवास्तव, सोनु श्रीवास्तव, अमीतआन्नद श्रीवास्तव, अमिता श्रीवास्तव, कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, डी सी चौधरी, राकेश सुमन, राजीव श्रीवास्तव, सुरेन्द्र प्रसाद, अजय सिन्हा, प्रमोद सिन्हा, रंजीत सिंहा, संजय बख्सी, सुमन अंबष्ठ, राकेश सिंहा, लाल बहादुर प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या मे चित्रांशगण मौजूद थे.