जंग-ए-कोरोना- घरों में सिमटा धनबाद, रेलवे स्टेशन और सड़कों पर छाया सन्नाटा

धनबाद. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जंग-ए-कोरोना वायरस में धनबाद की जनता भी कूद पड़ी है. प्रधानमंत्री ने रविवार को सुबह सात बजे से रात नाै बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. इसे सफल बनाने के लिए धनबाद की जनता भी पूरे दिलो-दिमाग से जुट गई है.  


धनबाद स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है. आम दिनों में धनबाद स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. देश के सबसे व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्गों में प्रमुख एनएच- 32 (जीटी रोड) पर आम दिनों में गाड़ियों की कतार लगी रहती है. रविवार सुबह से ही वाहनों का परिचालन एकदम ठप है. धनबाद से रांची को जोड़ने वाले इस प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग पर  बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है.


धनबाद शहर के बैंक मोड़ में आम दिनों में काफी भीड़भाड़ रहता है. यह धनबाद का व्यवसायिक केंद्र है. जनता कर्फ्यू के कारण एक भी दुकानें नहीं खुली हैं. पूरा इलाका सुनसान पड़ा है.


धनबाद शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने-अपने घरों में सिमट गए हैं. रोजमर्रा की तरह बाहर निकलने के बजाय लोग घरों में रहकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपने-अपने हिस्से की लड़ाई लड़ रहे हैं. इससे सड़क, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे हर भीड़-भाड़ वाले जगहों पर सन्नाटा पसर गया है. एक दम कर्फ्यू का आलम है. बता दे कि शाम पांच बजे वे अपने घरों की बॉल्कनी से ही तालियां व घंटा आदि बजाकर उन लोगों का अभिनंदन करेंगे जो कोरोना से जंग में शिद्दत से भूमिका निभा रहे हैं.