केरल टीम ने डिगवाडीह में किया प्रैक्टिस, झारखंड से होगा मैच

धनबाद:  केरल की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने गुरुवार दोपहर टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया. केरल की टीम बुधवार को धनबाद पहुंची है. वह यहां शनिवार से टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में शुरू हो रहे कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी के चार दिवसीय मैच में झारखंड से भिड़ेगी. झारखंड की टीम पहले मैच में राजस्थान से ड्रा खेली है. हालांकि पहली पारी में बढ़त के आधार पर राजस्थान तीन अंक लेने में सफल रहा. वहीं झारखंड को सिर्फ एक अंक मिले. उधर केरल की टीम अपना पहला मैच उत्तर प्रदेश से हार चुकी है.

जेएससीए कार्यकारिणी समिति के सदस्य बिनय कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को मैच रेफरी अंजली पेंढरकर और अंपायर के. प्रभाकर राव, राकेश आर. धनबाद पहुंच चुके हैं. आज तीनों  मैदान का निरीक्षण करेंगे. साथ ही शाम को दोनों टीमों के कप्तान व कोच के साथ बैठक भी करेंगे. वहीं धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव उत्तम विश्वास ने बताया कि टाटा डिगवाडीह स्टेडियम का विकेट और मैदान मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. झारखंड टीम गुरुवार को देर शाम को धनबाद पहुंच गई है. वह आज टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में अभ्यास करेगी. झारखंड टीम में शिखर मोहन (कप्तान), अविनाश कुमार, आशीष तंवर, हिमांशु द्विवेदी, अंकित कुमार, कुमार अंकित, दुर्गेश कुमार, यश भगत, अमित कुमार यादव, वरूण कुमार सिंह, प्रिंस मिश्रा, रिशु सिंह चौहान, अभिषेक यादव, ओम सिंह और अंशु सिंह, कोच रतन कुमार हैं.