कीर्ति आजाद ने कहा धनबाद को चाहिए एक बेहतर स्टेडियम, शनिवार को उन्होंने दाखिल किया नामांकन पत्र

धनबाद. शनिवार को धनबाद लोक सभा से कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद ने समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के पुराने कार्यालय से रणधीर वर्मा चौक तक जुलुस निकालने का कार्यक्रम को उन्हें रद्द करना पड़ा. प्रशासन से उन्हें अनुमति नहीं मिली. अनुमति केवल जिला परिषद मैदान में आम सभा करने की दी गई. पर्चा दाखिल करने कीर्ति आजाद सुबह साढ़े ग्यारह बजे समाहरणालय पहुँचे. निरसा विधायक अरूप चटर्जी उनके प्रस्तावक बने. नामांकन में कीर्ति झा के साथ कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, बिहार के पूर्व सांसद सरफराज अहमद मौजूद थे. नामांकन में महागठबन्धन से बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन तथा डॉ0 अजय कुमार जैसे कोई बड़े नेता नहीं पहुँचे. पर्चा दाखिल करने के उपरांत कीर्ति झा आजाद पत्रकारों से भी रूबरू हुए. उन्होंने कहा लंबे समय तक क्रिकेट जगत से जुड़ा रहा हूं. इसलिए धनबाद के खेल प्रेमियों के लिए भी उतना ही गम्भीर हूं. धनबाद में एक बेहतर स्टेडियम की आवश्यक्ता है. नवोदित खिलाड़ियो को बेहतर कोचिंग मिलनी चाहिए. धनबाद की जनता अगर यहाँ से प्रतिनिधित्व करने का अवसर देती है तो निश्चित ही खिलाड़ियो के लिए संसाधनों की व्यवस्था कराएँगे. उन्होंने कहा जिले के सभी जगहों में जन संपर्क कर रहे  है. लोगो में वर्तमान सांसद को लेकर काफी गुस्सा और नाराजगी है. जनता कांग्रेस के साथ है. झरिया के अग्नि प्रभावित क्षेत्र में विस्थापन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अग्नि प्रभावित इलाके के दौरे में यह पाया है कि वहाँ रह रहे लोगो के विकास में बीसीसीएल सीएसआर की राशि खर्च नहीं कर रही. पानी तक उन्हें मय्यसर नहीं हो रहा है. पलायन, बेरोजगारी, पुर्नवास, निजीकरण का विरोध, मजदूरो की समस्या यह सभी हमारे एजेंडे में है.