लायन्स क्लब ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर पहला दिव्यांग बच्चों को किया सम्मानित

धनबाद. हॉकी के प्रमुख खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब ऑफ बाघमारा सैंटीनियल तथा लायन्स क्लब ऑफ धनबाद  कोलफील्डस ने पहला कदम स्कूल के बच्चों को सम्मानित किया. गवर्नर राजेश गुप्ता व डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन सागर कुमार गुप्ता के प्रोत्साहन पर, सभी ने संयुक्त रूप से पहला कदम विद्यालय के बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

सम्मानित बच्चो में जोधपुर, शिमला, कलकत्ता, धनबाद आदि स्थानों पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्पेशल ओलंपिक भारत में विभिन्न खेेलों मेें स्वर्ण पदक जीतने वाले शामिल थे.

बच्चों के नाम  सुमित प्रिय, कौशल अग्रवाल, राहुल दास, अनिकेत गुप्ता, रोनित पासवान, आशिका कुमारी, मुस्कान कुमारी,  अभिषेक गिरि थे.  

लॉयन सोमनाथ प्रुथी पूर्व अध्यक्ष धनबाद कोलफील्डस , ला. सुनील कुमार सिंह अध्यक्ष  बाघमारा सैंटीनियल, ला. मुकेश राय पूर्व अध्यक्ष बाघमारा, ला. दिनेश पुरी-आर. सी, ला. ए. पी. जयसिंह अध्यक्ष धनबाद कोलफील्डस ने मेजर ध्यान चंद जी तथा राष्ट्र के विभिन्न क्रीड़ाओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्र का गौरव बताया.  

विद्यालय की निदेशिका अनीता अग्रवाल और प्रशिक्षित शिक्षक - शिक्षिकाओं की सराहना करते हुए कहा कि इनके सम्मिलित प्रयास से ही दिव्यांग बच्चों का विकास हो रहा है और बच्चे आत्म निर्भरता की ओर बढ रहे हैं. विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए  गए.

अनीता अग्रवाल ने भी सोमनाथ प्रुथी एवं दोनों लायन्स क्लब के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि ये समय समय पर यथासंभव  सहायता करते आ रहे हैं.

ला. बसंत बजाज ने विद्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ला. जगदीश दुआ, ला. हरि सिंह, ला. लक्ष्मीकांत मिश्रा  ने अहम भूमिका निभाई