नए साल का जश्न मनाने वालों के लिए तैयार है लोदना का गोकुल पार्क

धनबाद:   झरिया शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग से कुछ दूरी पर लोदना का गोकुल पार्क नए साल 2023 का जश्न मनाने वाले को आकर्षित कर रहा है. यह पार्क समतल से करीब 60 फीट की ऊंचाई पर बना है. यहां पर मंदिर है, झूले हैं, कई तरह के फूल लगे हुए हैं. यह पार्क करीब 22 हेक्टेयर में फैला है. पार्क के नीचे कुछ दूरी पर फायर प्रोजेक्ट से कोयला उत्पादन होता है. जहां पर मंत्री, विदेशी, कई अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएं भी पहुंचते रहे हैं. पार्क के साथ साथ कोयला उत्पादन का भी नजारा देखते है.

वर्ष 2014 में करीब 22 हेक्टेयर में फैले ओबी डंप पर  पार्क निर्माण की योजना बीसीसीएल प्रबंधन ने बनाई. यहां पर कोयला उत्खनन से निकलने वाले बड़े-बड़े पत्थर को जमा किया गया था. उसे समतल किया गया. पानी की व्यवस्था की गई. इसके बाद 33 हजार से अधिक पेड़ पौधे लगाए गए. करीब 3000 वर्ग फुट में खेती की जाती है. बीसीसीएल ने इसे रेस्टोरेशन पार्क घोषित कर इसका निर्माण शुरू किया था. ऊंचे पहाड़ पर ही एक मंदिर भी स्थापित किया गया है. झूले लगे हैं. लोगों को बैठने के लिए कई जगह पर बेंच भी है. नया साल को लेकर प्रबंधन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है. बताते हैं कि नजदीक मे प्रोजेक्ट होने के कारण कई पौधे मुरझा गए थे. कुछ जगहों पर ओबी की आग से भी पौंधे मुरझा गए थे. जिन्हें हरा-भरा करने का काम किया जा रहा है. यहां पर बीसीसीएल मजदूर, अधिकारी ही नहीं आसपास के काफी संख्या में लोग और बच्चे नए साल का आनंद उठाने के लिए पहुंचते हैं. प्रबंधन के अनुसार नए साल में लोगों को सुविधा देने के लिए पार्क को हरा-भरा करने का काम चल रहा है.