विधायक ढुलू महतो ने विधानसभा में किया चौहान, नौनिया, बेलदार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने मांग  

धनबाद : बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने आज विधानसभा में शून्यकाल में दलित समाज के चौहान, नौनिया, बेलदार, बिंद, मल्लाह  जाति के लोगों को अनुसूचित जाति में  शामिल करने की माँग की. विधायक ने कहा झारखंड राज्य में काफी संख्या में दलित समाज के चौहान, नौनिया, बेलदार, बिंद, मल्लाह जाति के लोग निवास करते हैं परंतु इन्हें झारखंड में पड़ोसी राज्यों बंगाल, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की तरह अनुसूचित जाति में शामिल नहीं किया गया है.  

जिसके कारण यह समाज आर्थिक व सामाजिक उन्नति नहीं कर सका है. इस समाज के अधिकांश लोग दैनिक, मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़े हुए हैं.  

बाघमारा विधायक ढुलू महतो  ने आज शून्यकाल के माध्यम से विधानसभा में उक्त समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु मांग की. बाघमारा विधायक के इस मांग को स्वीकृत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार से तत्काल इस विषय पर आवश्यक कार्यवाही का आदेश दिया है.