रामनवमी जुलूस को ले पत्थरबाजी एसीपी के साथ कई लोगो को आई चोट

बराकर  : राम नवमी जुलूस निकलने के बाद आरा डंगाल पहुचने पर कोई बात पर विवाद होने पर स्थिति काफी गंभीर हो गई ओर दोनो ओर से बड़े बड़े पत्थर चलने लगा. जिससे एसीपी वेस्ट शांतीब्रत चंद्रा के हाथ मे चोट आई है वही कई लोगो को भी हल्की छोटे आई है. वही कई दुकानों के शीशा एवं ओटो को भी नुकसान पहुचाया गया है. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पुलिस प्रशासन को रैफ उतारना पड़ा. भीड़ लगने पर पुलिस कई बार लोगो को खदेड़ने का कोशिश किया परंतु जुलूस वाले लोग डटे रहे. आरा डंगाल मुस्लिम बस्ती के निकट काफी संख्या ईटा, एवं पत्त्थर सड़क पर नजर आया. स्थिति पर काबू ना पाने पर बीएसएफ के जवानों को उतारा गया. लगभग 3 घंटे तक छत ओर नीचे से दोनों ओर से पथराव होते रहा. उग्र भीड़ ने बिल्डर ड्रेडर्स के निकट एक स्कूटर को आग के हवाले कर दिया. एसीपी शांतीब्रत चंद्रा के गाड़ी का शीशा फोड़ दिया. कुल्टी के पूर्व पुलिस अधिकारी देवज्योति साहा के नेतृत्व मे रैफ की एक टुकड़ी भेजा गया. पुलिस ने कई बार लाठीचार्ज किया तथा भीड़ को खदेड़ा. घर के सामने बैठे लोगों को भी पुलिस ने खदेड़ा जिससे लोगो ने पुलिस का बिरोध किया. स्थिति को शांत करने के लिए डीसी कुमार गौतम, एडीसीपी अनामित्रा दास, एसीपी शांतीब्रत चंद्रा, एसीपी ट्रैफिक उत्सा श्रीमणी, कुल्टी आईसी पार्थो सिकदर के अलावे बराकर, नियामतपुर, चौरंगी, साकतोड़िया, कल्यानेश्वरी के पुलिस व अन्य जवान उपस्थित थे. पुलिस ने भाजपा के अमर  सिंह तथा आदित्य शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया. भाजपा के एक नेता ने बताया अमर शर्मा के सर ओर पैर मे चोट लगा है. जिसे चिकित्सा कराने के लिए बराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जा रहे थे इसी बीच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगो ने बताया कि दो सीधे साधे ब्यक्ति बाजार आय थे उसे पुलिस ने थप्पड़ मारा. समाचार लिखे जाने तक बेगुनिया से लेकर बराकर स्टेशन तक का पूरा इलाका पुलिस छावनी मे तब्दील कर दिया गया था. माहौल को शांत करने के लिए बराकर चेम्बर ऑफ कमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने लोगो से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे वही पूर्व पार्षद अजय प्रताप सिंह भी लोगो को शांत करने के लिए घटना स्थल पर डटे रहे. वही बीएचपी के मंडल अध्यक्ष श्री राम सिंह भी लोगो से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे. स्थिति इतनी गंभीर थी कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर लक्षमी नारायण मीणा भी  घटना स्थल पहुचने के लिए अपने कार्यालय निकलने की सूचना है. इस घटना पर पूरा बाजार बंद हो गया ओर इलाके मे शान्नाटा पसरा हुआ है लोग अपने अपने घरों में दुबके हुए है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सड़क पर खड़े रहने वाले को हिरासत में ले लिया जायेगा. समाचार लिखे जाने तक बीएचपी ओर भाजपा नेताओं से संपर्क नही हो सका. मालूम होकि विश्व हिंदू परिषद द्वारा राम जन्मोत्सव पर बराकर स्थित मारवाड़ी विद्यालय मैदान से एक बाइक रैली बराकर बाजार होते हुए नियामतपुर की ओर जा रहे थे कि इसी बीच आरा डंगाल के निकट आपसी विवाद होने पर घटना घट गई.