चिरकुंडा में विक्षिप्त बच्ची के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने पिटाई कर किया पुलिस के हवाले

निरसा(बंटी झा) - चिरकुंडा थाना क्षेत्र के चिता डंगाल में  एक 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने 10 वर्षीय विक्षिप्त बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर कार्तिक बावड़ी नामक व्यक्ति ने बिस्किट के लालच दिखाकर 10 वर्षीय एक नाबालिग विक्षिप्त बच्ची जो घर घर से मांग कर अपना पेट भर्ती थी.  

इसी बीच मौके का फायदा उठाकर पास के अधेड़ व्यक्ति ने पास के जंगलों में ले गया और उसके साथ घिनौनी हरकत का अंजाम दिया. मामला का खुलासा तब हुआ जब आसपास के लोगो ने इस हरकत को देख लिया और लोगों ने उसकी पिटाई की जिसके बाद वह वहां से भाग गया और अपने घर में जाकर छुप गया.  

घटना की सूचना आग की तरह फैलते ही लोगों का हुजूम लग गया और ग्रामीण आरोपी के घर पर पहुंच गए घर से बाहर निकालने लगे. सूचना मिलते ही चिरकुंडा पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंची और आरोपी को घर से निकाल कर गिरफ्तार कर थाने ले गई. पुलिस द्वारा आरोपी को घर से निकालने के दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई की.