जलान, अशर्फी अस्पताल में अग्नि सुरक्षा के लिए किया मॉक ड्रिल

धनबाद. उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तथा अशर्फी अस्पताल में अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल किया.

मॉक ड्रिल को लेकर उपायुक्त ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा जारी आदेश के आलोक में सभी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर व अस्पताल तथा निजी चिकित्सालय में अग्नि सुरक्षा के लिए आवश्यक अग्निशामक उपकरणों का इंस्टॉलेशन किया गया है.  

डीडीएमए ने सभी सेंटरों में मॉक ड्रिल एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. इस क्रम में आज एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तथा अशर्फी अस्पताल में अग्निशमन पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार, राजीव रंजन कुमार, जीतराम उरांव के नेतृत्व में मॉक ड्रिल किया गया. साथ ही अस्पताल के कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया.