नए डीसी अमित कुमार ने लिया पदभार कहा मूलभूत समस्याओं को जानने और निराकरण हेतु स्टेक होल्डर के साथ कि जाएगी बैठक

धनबाद. धनबाद के नए उपायुक्त अमित कुमार ने रविवार को 47वें उपायुक्त के रूप में पदभार लिया. निवर्तमान उपायुक्त ए. दोड्डे ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए नए उपायुक्त ने कहा कि धनबाद की मूलभूत समस्याओ को जानने उसके निराकरण के लिए जल्द ही यहाँ के स्टेक होल्डरों के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने आगे कहा  सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से तथा स्थानीय स्तर की समस्याओं के निराकरण के साथ धनबाद में चमुखी विकास को बल देने का प्रयास रहेगा. लोगो को हर सुविधाएं उपलब्ध कराना एव स्थानीय स्तर की समस्याओं के निदान का हर स्तर पर प्रयास करना, जिले में विधि व्यवस्था संधारित कराना प्राथमिकताओं में रहेगा. उन्होंने बताया पुर्नवास सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है. किसी संसाधनों के लिए जब एक समुदाय को विस्थापित किया जाता है तो उसके पुर्नवास की पूरी व्यवस्था की जाती है. कोयले की इस धनबाद नगरी में पुर्नवास नीति को सफल बनाने का प्रयास करेंगे. यहाँ के फील्ड ऑफिसर्स से इस सम्बंध में आवश्यक जानकारी ली जाएगी. स्टेक होल्डरों से भी फीडबैक लिया जाएगा. इस दिशा में यहाँ जो भी कार्य हुए है तथा हो रहे उसे और तेज गति दी जाएगी. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त  शशि रंजन, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था)  राकेश कुमार दुबे, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण संजय भगत, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.