धनबाद रेल मंडल के नए सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय ने लिया पदभार

धनबाद. सोमवार को अखिलेश कुमार पांडेय ने धनबाद रेल मंडल के नए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक के पद पर योगदान दिया. धनबाद में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक के पद पर योगदान दे रहे श्री पांडेय का इस पद पर अबतक का यह तीसरी बार का अनुभव है. धनबाद मंडल में योगदान से पूर्व अखिलेश कुमार पांडेय सोनपुर में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक के पद पर सेवारत थे. श्री पांडेय भारतीय रेल यातायात सेवा में चयन के पश्चात चक्रधरपुर मंडल में सहायक यातायात प्रबन्धक के पद पर पहला योगदान दिया. इसके बाद इसी चक्रधरपुर मंडल के टाटानगर स्टेशन में एरिया मैनेजर के पद पर कार्य किया. इसी मंडल मुख्यालय में मंडल परिचालन प्रबन्धक के पद को सफलता पूर्वक निभाया. यहाँ के बाद उनका स्थानांतरण धनबाद मंडल के बरकाकाना में डीटीएम के पद पर हुआ. यहाँ से उनका स्थानांतरण दानापुर रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक के पद को शुसोभित किया. इसके बाद उन्हें सियालदह मंडल में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक के संयुक्त पद का दायित्व मिला. सोमवार को श्री पांडेय निवर्तमान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक आशीष कुमार झा से पदभार लिया. आशीष कुमार ने उनका स्वागत बुके देकर किया. श्री पांडेय ने कहा यात्री सेवा को और बेहतर करना उनकी प्राथमिकता होगी. बताते चले कि निवर्तमान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक आशीष कुमार झा इसी धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम पद को शुसोभित करेंगे.