धनबाद, झरिया, पुटकी व गोविंदपुर सहित सात थानों में नए प्रभारी

धनबाद: विशेष ट्रेनिंग पर गए धनबाद के इंस्पेक्टरों की जगह पर एसएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार की रात नए इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग की. इंस्पेक्टरों को छह सप्ताह के लिए हजारीबाग स्थित झारखंड पुलिस अकादमी भेजा गया है. एसएसपी ने धनबाद, धनसार, झरिया, गोविंदपुर, पुटकी, टुंडी और जोड़ापोखर में नए प्रभारियों की पोस्टिंग करते हुए इंस्पेक्टरों को तत्काल चार्ज लेने का आदेश दिया है.

थाना प्रभारियों के ट्रेनिंग में जाने से थाने खाली थे. पोस्टिंग ऑर्डर के अनुसार संतोष गुप्ता को विनय कुमार की जगह धनबाद थाना प्रभारी, पुलिस लाइन में पदस्थापित संतोष सिंह को पंकज झा की जगह झरिया थाना प्रभारी, जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह को राज कपूर की जगह धनसार थाना प्रभारी, सरायढेला थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार को उमेश प्रसाद सिंह की जगह गोविंदपुर थाना प्रभारी, सीसीआर में पदस्थापित विनोद उरांव को जोड़ापोखर थाना प्रभारी, साइबर थाना प्रभारी रासबिहारी लाल को अलबिनुस इंदवार की जगह पुटकी थाना प्रभारी और साइबर थाना में पदस्थापित अनिल कुजूर को शारदा रंजन प्रसाद सिंह की जगह टुंडी थाना प्रभारी बनाया गया है. जीतेंद्र कुमार को गोविंदपुर थाना प्रभारी बनाने के कारण सरायढेला थाना खाली हो गया है. इसी तरह इंस्पेक्टर पीके सिंह और सिंदरी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद भी ट्रेनिंग में गए हैं. इन दोनों थानों में भी फिलहाल किसी की पोस्टिंग नहीं हुई है.