निरसा विधायक का प्रयास, क्षेत्र में ब्याप्त जल संकट से जूझ रहे लोंगों को जल्द राहत अपर्णा

निरसा  ( बी के सिंह) .   जल  संकट से जूझ रहे निरसा विधानसभा क्षेत्र के लोंगों के लिये निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता का प्रयास रंग लाया. पेयजल की समस्या से लोंगों को राहत मिलेगी, उक्त बातों की जानकारी विधायक ने प्रेस को दी है.
प्रेस को जानकारी देते हुये विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि निरसा विधानसभा क्षेत्र में ब्याप्त जल संकट को देखते हुये झारखण्ड विधानसभा सत्र के दौरान जल समस्या को उठाई थी साथ ही सूची बनाकर विभाग को सुपुर्द किया था 

 आज यह कहते हुये मुझे खुशी हो रही  है की, मेरी अनुशंसा पर  प्रत्येक प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में पांच-पांच चापाकल लगाया जा रहा है. कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इसी के तहत निरसा विधानसभा के खुशरी, बैजना,पलारपुर, डूमरकुंडा दक्षिण, डूमरकुंडा उत्तर, काली पहाड़ी पूरब, काली पहाड़ी दक्षिण, कालीमाटी, इन सभी पंचायतों में ग्राम वासियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में डीप बोरिंग कर नए चापाकल  लगाया गया, कार्य प्रगति पर हैं एवं शेष बचे निरसा विधानसभा के सभी पंचायत में मई माह के अंत तक डीप बोरिंग कर नए चापाकल लगा दिया जाएगा,. नए चापाकल लगने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है, उन्होंने कहा कि  वर्षों पुराने पड़े समस्या का समाधान हो रहा है.

विधायक ने कहा कि जनता के हित  उनके जन कल्याण के लिए मैं  सदैव तत्पर हूं और रहूंगा , उन्होंने  निरसा विधानसभा की जनता से अनुरोध है कोविड-19 के दूसरे लहर को देखते हुए, घर में रहे सुरक्षित रहें, अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर मास्क  पहनकर निकले,,