अयोध्या फैसले को लेकर निरसा एसडीपीओ के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च

रिपोर्ट - बंटी झा

कुमारधुबी :- अयोध्या मसले पर फैसला आने के बाद शहर में अमन शान्ती बहाल रहे इस उद्देश्य से धनबाद एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर निरसा एसडीपीओ  के नेतृत्व में निरसा अनुमंडल के कंचन्डीह, मदनपुर, बैदपुर, कुमारधुबी, शिवलीबाड़ी, चिरकुंडा झरियापाड़ा, गांजागली, तालडंगा जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च में निरसा सीओ एमएन मंसूरी, चिरकुंडा थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह, कुमारधुबी ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार, निरसा मैथन, पंचेत, गल्फरबाड़ी, कालूबथान सहित सभी थाना ओपी के पुलिस जवान भारी सांख्य में शामिल थे.  

एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि यह फ्लैग मार्च ईद मिलादुन्नबी, सिक्खों के प्रकाश वर्ष और अयोध्या विवाद पर जो फैसला आया इसमें अमन शांति बनी रहे इसलिए प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया है. उन्होंने बताया कि एसएसपी का सख्त आदेश है कि जो लोग अफवाह फैलाकर अमन शांति सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेंगे उन्हें बख्सा नही जाएगा.