बालू लदा ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक की दर्दनाक मौत

निरसा(बंटी झा) : बालू लदा ट्रैक्टर चिरकुंडा कापासारा निवासी कंचन पाल को रौंद दिया जहां कंचन पाल की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई. घटना बुधवार सुबह की है कालूबथान ओपी क्षेत्र के सालुकचोपड़ा मोड़ के समीप मोटरसाइकिल से 22 वर्षिय कंचन पाल अपने मित्र के साथ गन्तव्य स्थान की ओर जा रहा था की इसी क्रम पीछे से तेज़ रफ़्तार में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.   बताया जा रहा है कि घटना ओवरटेक के कारण हुआ है.   घटने के बाद आसपास के लोग जुट गए. सूचना मिलने पर कंचन पाल के परिजन मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर डटे रहे. घंटो समय तक शव को नही हटाया गया. सूचना मिलने पर कालूबथान ओपी प्रभारी मुकेश राउत, केलियशोल सीओ दिवाकर दुबे, बीडीओ रेणु कुमारी पहुची. वही जानकारी मिलने पर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता और झामुमो नेता अशोक मौके पर पहुंचे. घंटो वार्ता  के बाद ट्रैक्टर मालिक द्वारा शव के दाह संस्कार के लिए 20हज़ार देने की सहमति बनी.   घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि क्षेत्र में दिन के उजालों में दिनदहाड़े बालू का अवैध कारोबार हो रहा है पुलिस चुप्पी साधे हुई है ट्रैक्टर में बालू लोड कर गंतव्य स्थान भेज जा रहा था. चोरी चुप कर बालू ले जाने की आपाधापी में ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया और मोटरसाइकिल पर सवार कंचन पाल को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि पुलिस बालू लदा ट्रैक्टर को अपनी कब्जे में ले लिया है. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकार के द्वारा मिलने वाली लाभ को दिया जाएगा.


इन दिनों क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार जोरों पर है रात तो रात दिन के उजालों में कारोबारी ट्रैक्टर में बालू लोड कर स्थानीय पुलिस को मुंह चढ़ा रही है. अवैध बालू लोड कर ले जा रहा ट्रैक्टर ने एक कि जान ले ली है. इससे यह साफ है कि क्षेत्र में बालू तस्करी दिन के उजालों में डंके की चोट पर हो रही है और पुलिस चुप्पी साधी हुई है.