गिरिडीह में खुला अविष्कार डायग्नोस्टिक सेंटर

गिरिडीह : बरगंडा स्थित होटल  गौली के समीप अविष्कार डायग्नोस्टिक सेंटर का आज तीसरे ब्रांच का गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने फीता काटकर शुभारंभ किया.

वही मौके पर मौजूद संस्थान के संचालक देवेंद्र तिवारी और डॉक्टर राकेश ने बताया कि यहां  सिटी स्कैन 64 साइज का, ईसीजी, एक्स रे, ईईजी, अल्ट्रासाउंड 4D, इकोकार्डियोग्राफी, की जाँच किया जाएगा.

मैमोग्राफी जांच होने से लोगों को मिलेगी सुविधा :  शुभारंभ के बाद गिरिडीह  उपायुक्त राहुल सिन्हा ने कहा कि लोगों को मैमोग्राफी जांच के लिए जिले से बाहर जाना पड़ता था मगर अब इस तरह की जांच गिरिडीह में भी उपलब्ध हो गई है साथ ही अपनी शुभकामनाएं भी संस्थान को दी

जिले में संजीवनी का काम करेगा आविष्कार : सुभाष ग्रुप के डायरेक्टर संजय सिंह ने कहा कि अविष्कार डायग्नोस्टिक सेंटर जिले में एक संजीवनी का काम करेगा जहां लोग अभी तक इस तरह की जांच के लिए दूर-दूर जाते थे अब उन्हें समय रहते यहां पर जांच हो जाएगी और उन्हें रिपोर्ट जल्द भी मिलेगा जिससे मरीज तत्काल उक्त बीमारी का इलाज करवा सकेंगे साथ ही उन्होंने संस्थान को अपनी शुभकामनाएं दी