सरस्वती विद्या मंदिर में संकुल स्तरीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन

भूली : सरस्वती विद्या मंदिर  भूली में सिनीडीह संकुल का संकुल स्तरीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन हुआ. उद्घाटन सत्र में विभाग प्रमुख अमरकांत झा ने कार्यशाला के आयोजन की भूमिका रखी. अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यशाला में भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिंदी, समाजिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, संगणक, संस्कृत, संगीत, शारीरिक विषयों के अध्यन अध्यापन में आने वाली समस्या एवं उनके समाधान पर चर्चा हुई.

कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में भौतिक शास्त्र के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ के के शर्मा, रसायन शास्त्र के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ जी सी सिंह, जीव विज्ञान के प्रोफेसर डॉ एल बी सिंह, गणित के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ एच एन शर्मा, अंग्रेजी के प्रोफेसर एम के पांडे, हिंदी के प्रोफेसर डॉ डी के चौबे, सामाजिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉ प्रवीण सिंह, अर्थशास्त्र के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ राम सुधीर सिंह संगणक में  सिम्फ़र के वैज्ञानिक मानश्वि त्रिपाठी के साथ- साथ विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, सिनीडीह संकुल प्रमुख सह प्राचार्य मदन मोहन मिश्रा, उपप्राचार्य दुर्गेश नंदन उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजन में प्रभारी प्रधानाचार्य अर्जुन प्रसाद सिंह, संतोष कुुुमार गुप्ता, अनुराधा कुमारी आदि सक्रिय रहे.