प्रजापिता ब्रह्माकुमारी एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व डायबिटीज पर जागरूकता शिविर का आयोजन

रिपोर्ट - बी के सिंह

निरसा :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय निरसा शाखा एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कुमारधुबी शाखा ने संयुक्त रूप से विश्व डायबिटीज मधुमेह दिवस पर मधुमेह जागरूकता शिविर का आयोजन किया. उक्त अवसर पर डॉ अवंतिका ने मंगलवार को प्रेस वार्ता जारी कर मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इन संस्थाओं द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आज विश्व मधुमेह की बीमारी तीव्र गति से बढ़ रहा है डायबिटीज भारत में 50% से अधिक को रोका जा सकता है या बीमारी गलत रहन-सहन व गलत खानपान के साथ अनुवांशिक कारणों से होती है व्यायाम न करना शारीरिक श्रम न करना मीठे पदार्थों का अधिक सेवन करना मानसिक तनाव भोजन में पोषक तत्व में कमी राजयोग का अभ्यास ना करना भी इस रोग का कारण होता है. अगर घर में किसी व्यक्ति को मधुमेह की बीमारी होने पर आर्थिक बोझ बढ़ सकता है इसकी दवाइयां महंगी होती है यह रोग 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोग को अपनी चपेट में लेते हैं इस रोग का लक्षण है अधिक प्यास, बार बार लगना पेशाब आना, अधिक भूख लगना, थकान की महसूस, हाथ पैर में झुनझुनी वह खून सूनापन उच्च रक्तचाप, वजन कम होना, घाव का जल्दी ना ठीक होना, मधुमेह रोग के अधिक बढ़ने पर आंख हृदय, किडनी, पर इसका प्रभाव अधिक पड़ता है जिसको लेकर आगामी 14 नवंबर 3:00 से 6:00 शाम तक निशुल्क ब्लड शुगर की जांच होगी मौके पर आई एम ए के प्रेसिडेंट डॉक्टर ए के सिंह धनबाद तथा सेक्रेटरी आई एम सी, डर सुनील कुमार,जया बहन,शक्ति बहन आदि उपस्थित थे.