आउटसोर्सिंग संचालक और बॉडीगार्ड से ठेका मजदूरों ने की मारपीट

ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग में गुरुवार के सुबह छह बजे आउटसोर्सिंग संचालक हरि शंकर पांडेय व उसके बाडीगार्ड के साथ ठेका मजदूरों की मारपीट हो गई. मामला ठेका मजदूरों द्वारा ड्यूटी के बाद जलावन के लिये डिपो से झोला में कोयला ले जाने से जुड़ा है. आउटसोर्सिंग संचालक के बाडीगार्ड ने चोरी का आरोप लगा तीन ठेका मजदूरों की पिटाई कर दी, जिससे अन्य ठेका मजदूर गुस्से में आ गये और संचालक पाण्डेय के बाडीगार्ड की भरदम पिटायी कर दी. सूचना पर पहुंचे आउटसोर्सिंग संचालक पाण्डेय की भी पिटायी कर डाली. आसपास गांव से ग्रामीण भी जुट गये. करीब आधे घंटे तक खूब हंगामा हुआ. ठेका मजदूर और उसके समर्थन में गुस्साये ग्रामीणों का हुजूम देख आउटसोर्सिंग संचालक सहित उसके बाडीगार्ड और समर्थक उल्टे पांव भाग खड़े हुए. संचालक पाण्डेय ने निरसा पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर निरसा व गलफरबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और ठेका मजदूरों को समझाकर मामला शांत कराया. दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत देने की बात कही. मारपीट में दोनों पक्षों से पांच--छह लोग घायल हो गये हैं.