पाठशाला और इस्कॉन ने प्रवासी मजदूरों को कराया भोजन

धनबाद. पाठशाला और इस्कॉन, धनबाद के संयुक्त पहल से प्रवासी मजदूरों के बीच धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में भोजन वितरण किया गया. आज करीब 500 लोगों के बीच यह वितरण हुआ. पाठशाला के संस्थापक और बीसीसीएल में  प्रबंधक के पद पर  पदस्थापित देव कुमार वर्मा ने कहा कि यह सेवा का विस्तार हजार लोगों तक करने का लक्ष्य रखा गया.

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रमिक धनबाद जिले पहुंच रहे हैं l जिनके स्वाब जांच के लिए गोल्फ ग्राउंड में लाया जा रहा है l उन सभी को उत्तम भोजन मिले इसके लिए पाठशाला और इस्कॉन धनबाद ने प्रसादम के रूप में राजमा- चावल देना प्रारंभ किया है.

इस कार्य में इस्कॉन धनबाद के नाम प्रेमदास और दामोदर दास तथा पाठशाला की तरफ से किस्मत ऋषि गोपाल, उत्तम कुमार हरी मौजूद रहे. अभी तक तीन लाख लोगों तक पाठशाला की तरफ से भोजन पहुंचाया गया है.