पाठशाला ने 5000 किलो राशन किया वितरण, शिक्षा मंत्री रहे मौजूद

धनबाद. पाठशाला कतरास बाजार की ओर से 5000 किलो राशन 500 परिवारों के बीच वितरण किया गया. वितरण समारोह में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भी मौजूद रहे. उन्होंने पाठशाला के द्वारा किए गए शैक्षणिक और इस महामारी में भोजन वितरण कार्य को सराहा और भविष्य की शुभकामनाएं दी.

पाठशाला के संस्थापक देव कुमार वर्मा ने बताया कि अभी तक 2,00,000 लोगों के बीच सामुदायिक रसोई और खाद सामग्री के द्वारा एक वक्त का भोजन वितरण कर दिया गया है l

10,000 लोगों को प्रतिदिन सामुदायिक रसोई के द्वारा भोजन कराया जा रहा है आज जोगीडी, तेतुलिया, मलकेरा, छाताबाद धर्माबाद, सोनारगी, टांडाबारी, महुदा के मजदूरों और श्रमिकों के बीच राशन वितरण किया गया l

इस कार्यक्रम में रणधीर ठाकुर, उपेंद्र तूरी, संतोष स्वर्णकार संजय कुमार, गोविंद कुमार सोनार गौतम सोनार, नीलकंठ महतो अभिषेक कुमार, किस्मत ऋषि जयप्रकाश सिंह और विशाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा l