धनबाद रेल मंडल अस्पताल में मरीज इलाज के लिए नहीं ले रहे रुचि

धनबाद : रेलवे का 95 वर्ष पुराना धनबाद मंडल अस्पताल की व्यवस्था दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. सूचना के अधिकार (आरटीआइ) आंकड़े के तहत मरीज अपने बेहतर इलाज के लिए रेल मंडल अस्पताल में  रुचि नहीं ले रहे.   

वर्ष 2018-19 में धनबाद रेल मंडल से 2914 मरीज रेफर हुए. धनबाद रेल मंडल से मरीजों को झारखंड व बिहार के छह अस्पतालों को रेफर किया गया है. इनमें धनबाद के असर्फी अस्पताल, द मिशन अस्पताल दुर्गापुर, मेदांता अस्पताल रांची, देवकमल अस्पताल रांची के अलावा  पटना (बिहार)  के पारस व रुबाना अस्पताल शामिल हैं. उनके इलाज के बदले अस्पतालों को 14. 83 कराेड़ रुपये का भुगतान हुआ.  

वर्ष 1925 में स्थापित धनबाद रेल मंडल के 22 हजार से अधिक कर्मी और अधिकारी निर्भर हैं जबकि अब हालत ऐसी हो गयी है कि छोटी-छोटी बीमारियों एवं टेस्ट के लिए रेलकर्मियों व अधिकारियों को दूसरे अस्पताल जाना पड़ता है.