भूली में बकरीद को लेकर शान्ति समिति की बैठक, शान्ति भंग करने वालो को मिली सख्त हिदायत

भूली :  बकरीद को लेकर शान्ति समिति की बैठक भूली ओपी प्रांगन में प्रभारी चन्दन कुमार की अध्यक्षता में की गयी. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग ही नहीं बल्कि हिन्दू समुदाय के लोग भी उपस्थित हुए. बैठक को संबोधित करते हुए ओपी प्रभारी चन्दन सिंह ने  दोनों समुदाय के लोगों को भाईचारगी और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने, शांति और सौहा‌र्द्र बिगाड़ने वालों की सूचना पुलिस को देने, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की.

उन्होने ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करते हुए पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर  विद्युत्, पानी, साफ़ सफाई का ध्यान रखने पर भी समुदाय ने जोर दिया जिसका निदान संबधित अधिकारी के द्वारा कराने का भरोषा चन्दन सिंह ने दिया. इस मौके पर महिला कांग्रेस  जिलाध्यक्ष सीता राणा, पार्षद प्रतिनिधि हारून कुरैशी, रंजित कुमार उर्फ़ बिल्लू, गंगा बाल्मीकि, अब्बू तारिक, सतेंदर ओझा, इम्तियाज अंसारी, दिनेश यादव, मो. सलाउद्दीन  सहित भूली ओपी के एसआई बलिराम सिंह, एएसआई कलीमुल्ला खान, कामता प्रसाद आदि मौजूद थे.