ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए करे सुनियोजित प्रयास

धनबाद. ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने सुनियोजित बहुआयामी प्रयास करने का निर्देश दिया है.

इस संबंध में उन्होंने उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास, सभी बीडीओ, सीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा सभी थाना प्रभारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीजों का उचित स्वास्थ्य प्रबंधन एवं नियंत्रण करने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है.

उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के लिए सघन जांच, समय पर जांच परिणाम, पर्याप्त मात्रा में आइसोलेशन केंद्रों की स्थापना, उपचार, जागरूकता अभियान चलाने, प्रभावी कार्य योजना का निर्माण करने और उसका समय पर क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया है. साथ ही उप विकास आयुक्त को जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से सतत निगरानी करने का निर्देश दिया है.