गोविंदपुर के एसआईडी कोयला भट्टा में पुलिस का छापा, 10 टन कोयले से लदे वाहन के साथ दो गिरफ्तार

धनबाद: धनबाद में अवैध कोयले के कारोबार के खिलाप धनबाद पुलिस का लगातार छापेमारी अभियान चल रहा है. इसी क्रम में आज गोविंदपुर थाना क्षेत्र के तिलावनी  के एस आई डी  भट्टा में पुलिस ने छापेमारी कर तीन स्कूटर और  एक मोटर साइकिल पर लदा लगभग 10 टन अवैध कोयला जब्त किया. इस छापेमारी से गोबिंदपुर के कई बड़े कोयला कारोबारियों में हड़कंप है.

बताया जाता है कि हेडक्वाटर डीएसपी 1  अमर कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली कि गोविंदपुर स्थित  तिलावनी के एस आई डी भट्टा में छोटी दो चक्के वाहनों से  अवैध कोयला गिराया जा रहा है. इसके डीएसपी ने  गोविंदपुर थाना प्रभारी को पहुंचने का आदेश दिया. थाना प्रभारी के पहुंचते ही  डीएसपी अमर कुमार पांडेय भी पहुंच गए. पुलिस को देख कोयला तस्कर भाग खड़े हुए.   साथ मिलकर उस भट्टे पर छापेमारी की तो मौके पर अवैध कोयला उतार रहे सभी तस्कर भाग खड़े हुए. इस मामले में  डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि लगभग छापेमारी में भट्टे से तीन स्कूटर और एक मोटर साइकिल पर लदा लगभग 10 टन कोयले के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है.