महिलाओ पर हो रहे अत्याचार के ऊपर आधारित शार्ट फिल्म लक्ष्मी का पोस्टर जारी, 17 मई को यूट्यूब पर होगी रिलीज

धनबाद. रविवार को गांधी सेवा सदन प्रांगण में पटकथा लेखक सैफ इकबाल ने शार्ट फिल्म लक्ष्मी का पोस्टर जारी किया. 15 मीनट की यह फिल्म महिलाओ पर होने वाले अत्याचार उसके शोषण पर आधारित फिल्म है. पटकथा लेखक सह फिल्म के निर्देशक सैफ ने बताया कि फिल्म बन चुकी है. इसकी शूटिंग धनबाद, झरिया में हुई है. आगामी 17 मई को यूट्यूब में रिलीज होगी. सैफ ने बताया निर्देशक की भूमिका में उनके साथ एलएन पंडित है. फिल्म सना आफरीन के बैनर तले बन रही है. सना आफरीन तथा नूर अंसारी फिल्म निर्माता है. धनबाद से ही चुने गए 13 से ज्यादा कलाकार कुमकुम, केडी, दिव्या, राधा, शिव कुमार, उषा झा, साक्षी, पलक, मल्लिक सोनू, मोनू, ऋतिक, प्रकाश आदि इस फिल्म में अपनी भूमिका निभाई है. लक्ष्मी की किरदार की भूमिका कुमकुम निभा रही है. फिल्म में पूजा लक्ष्मी की बहन बनी है. पूजा का वास्तविक नाम दिव्या है. उन्होंने बताया यह पूरी फिल्म दो बहनों की है. एक महिला के ऊपर होते अत्याचार की कहानी फिल्म में दर्शायी गई है. लक्ष्मी के साथ उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते है. लगातार प्रताड़ना से तंग आकर आखिर लक्ष्मी आत्महत्या करने को विवश हो जाती है. लक्ष्मी की बहन पूजा समाज के लोगो को जागरूक करने का प्रयत्न करती है. सैफ ने बताया समाज में फैली गंदगी, बुराईयों को खत्म करना फिल्म का मकसद है. 21वीं सदी के इस दौर में आज भी महिलाओ पर अत्याचार, शोषण हावी है. समाज को जागरूक करना, महिला सशक्तिकरण को बल देना मुख्य उद्देश्य है.