प्रेमचंद को मिली व्हील चेयर, आरती को मिला हियरिंग एड

बलियापुर : बलियापुर प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम करमाटांड में जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन द्वारा आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपायुक्त अमित कुमार ने करमाटांड के प्रेमचंद्र रजवार को व्हील चेयर प्रदान की. साथ ही धांगी बस्ती की आरती मोहली को हियरिंग ऐड प्रदान किया गया.