श्रीमद भगवत कथा आयोजन को लेकर प्रेसवार्ता, 21 से 28 तक होंगी कथा

रिपोर्ट- बंटी झा 

एगारकुंड :- श्रीमद भगवत कथा यज्ञ  361वां का विशाल आयोजन श्री श्याम दीवाने एगारकुंड के द्वारा एगारकुंड मोड़ में 21 से 28 अगस्त तक किया जायेगा. उक्त जानकारी मंडली के सदस्य विशाल अग्रवाल एवं सदस्यों ने रविवार को पत्रकार वार्ता में दी. वार्ता में बताया गया कि यह आयोजन पहली बार इस क्षेत्र में किया जा रहा है. 21अगस्त को एगारकुंड मोड़ से बराकर के लिये 501 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली निकाली जायेगी. 24 अगस्त जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जो रात 12 बजे तक चलेगा. भगवत कथा करने के लिये श्री यशोदा नन्दन जी महाराज वृंदावन से आ रहे हैं. कथा शाम 3 बजे से 7 बजे तक होगी. 28 अगस्त को हवन एवं भंडारे के साथ भगवत कथा सम्पन्न होगी. प्रेसवार्ता में संजय केडिया,तुषार अग्रवाल,विशाल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विकाश अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल,सचिन साव,अमित अग्रवाल,राजू साव, शेखर साव उपस्थित थे.