प्राइवेट कोचिंग और ट्यूशन शिक्षकों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, मांगी सीनियर सेक्सन खोलने की अनुमति

धनबाद. प्राइवेट कोचिंग को अभी तक लॉकडाउन में छूट नहीं दी गई है. जिस कारण जिले में प्राइवेट कोचिंग और ट्यूशन पढ़ा कर अपनी जीविका चलाने वाले लोगों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न होने लगी है.

प्राइवेट कोचिंग संचालकों ने आज धनबाद उपायुक्त अमित कुमार से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और कोचिंग को खुलवाने की मांग की. कोचिंग संचालकों का कहना है कि जूनियर को छोड़कर कम से कम सीनियर सेक्शन की कोचिंग को खोलने की अनुमति दिया जाए.

कोचिंग संचालकों का कहना है कि जिला प्रशासन और सरकार का जो भी दिशानिर्देश होगा उसका पालन करते हुए कोचिंग चलाया जाएगा जिले में लगभग 5000 ऐसे शिक्षक हैं जो किसी स्कूल में कार्यरत नहीं है बल्कि वह कोचिंग और ट्यूशन कर ही अपनी जीविका चला रहे हैं

ऐसे में मार्च के बाद से ही घोषित लॉकडाउन के बाद इनकी स्थिति दयनीय हो गई है जिस कारण यह काफी चिंतित हैं और अपना घर परिवार चलाने में असमर्थ हैं. धनबाद उपायुक्त ने भी उनकी मांग पर उचित पहल किए जाने की बात कही है