एलइडी वैन के माध्यम से किया एगारकुण्ड प्रखंड में प्रचार-प्रसार

धनबाद : जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय धनबाद के द्वारा एगारकुण्ड प्रखंड के कालीपहाड़ी उत्तर पंचायत के कालीपहाड़ी, परलिया बस्ती में एलईडी वेन से प्रचार प्रसार किया गया.

 इस अवसर पर लोगों को हेलमेट पहनने से अवगत कराते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के प्रति सजग किया गया. लोगों को जागरूक किया गया कि किसी भी प्रकार का नशा का सेवन कर वाहन नहीं चलाना चाहिए.

 लोगों को बताया गया कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन अथवा दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग करने से सड़क पर से ध्यान हट जाता है. ध्यान हटने के कारण सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए वाहन चलाते समय उपकरणों का उपयोग नहीं करना चाहिए.